Oct 25 2025 / 11:55 PM

IND vs SA: भारत ने तीसरा वनडे 7 विकेट से जीता, 2-1 से सीरीज पर जमाया कब्जा

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। भारत ने इस मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 27.1 ओवर में 99 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने आई टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को सेटन नहीं होने का मौका नहीं दिया और एक के बाद एक विकेट गिरते रहे। सबसे पहले क्विंटन डी कॉक 6 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान ने 15 रनों की पारी खेली। साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 34 रन क्लासेन के बल्ले से निकले।

भारतीय गेंदबाजी में कुलदीप यादव की फिरकी का जादू खूब चला। कुलदीप ने अपने 4.1 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। वॉशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज ने 5 ओवर गेंदबाजी की और 17 रन खर्च कर 2 विकेट लिए। इसके अलावा शाहबाज अहमद के खाते में भी 2 विकेट आए। शाहबाज ने 7 ओवर गेंजबाजी की और 32 रन दिए।

100 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया का पहला विकेट 42 रन पर शिखर धवन का गिरा। धवन 8 रन बनाकर रन आउट हो गए। टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल के लिए बेहतरीन पारी खेली। ईशान किशन 18 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हो गए। आखिरी में श्रेयस अय्यर के कैमियो से भारत ने मैच को जीत लिया।

Chhattisgarh