नई दिल्ली। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार केा शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 366 अंक टूटकर 55,102 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 108 अंक फिसलकर 16,498 के स्तर पर बंद हुआ। ऑटो और बैंकिंग शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिली।
गौरतलब है कि बुधवार को शेयर बाजार दिनभर के कारोबार के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 778 अंक टूटकर 55,469 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 188 अंक फिसलकर 16,606 के स्तर पर बंद हुआ था।


