Oct 27 2025 / 5:23 AM

श्रीलंका संकट: 13 जुलाई को इस्तीफा देंगे राजपक्षे, 20 जुलाई को होगा राष्ट्रपति चुनाव

नई दिल्ली। अपने सबसे बुरे आर्थिक दौर से गुजर रहे श्रीलंका को बेहद जल्द एक नया राष्ट्रपति मिलने वाला है। खबर है कि, श्रीलंका की संसद द्वारा आगामी 20 जुलाई को राष्ट्रपति का चुनाव किया जाएगा। संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने ने इस बात का ऐलान किया है। ये फैसला आज सभी दलों के नेताओं की हुई एक अहम बैठक के दौरान लिया गया।

बता दें कि, श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने अभी तक औपचारिक रूप से इस्तीफा नहीं दिया है। हालांकि उन्होंने बीते शनिवार को यह ऐलान किया था कि, वह 13 जुलाई को पद छोड़ देंगे। श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने भी कहा है कि नयी सरकार बनने के बाद वह भी पद छोड़ देंगे।

श्रीलंका संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने ने कहा कि, 13 जुलाई को राजपक्षे का इस्तीफा मिलने के बाद, राष्ट्रपति पद की घोषणा के लिए 15 जुलाई को संसद की बैठक बुलायी जाएगी। इसके बाद 19 जुलाई को फिर से नामांकन स्वीकार करने के लिए एक बैठक बुलाई जाएगी। नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए 20 जुलाई को संसदीय मतदान होगा।

बता दें कि, शनिवार की ही शाम को श्रीलंका की संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने ने सर्वदलीय नेताओं के साथ एक बैठक की थी जिसके बाद उन्होंने इस्तीफे के लिए गोटबाया राजपक्षे को पत्र लिखा था। पार्टी के नेताओं ने राजपक्षे और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के तत्काल इस्तीफे की मांग की थी।

Chhattisgarh