नई दिल्ली। अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर शनिवार को भारी गोलीबारी होने की खबर आई है। इस समय यहां सुरक्षा हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं। दो दिन पहले ही गुरुवार को आतंकी हमला हुआ था। जिसमें एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया। जिसके बाद से इस बात की आशंका थी कि दोबारा इसी तरह की घटना हो सकती है।
ताजा जानकारी के अनुसार, अभी केवल इतना ही पता चला है कि एयरपोर्ट पर गोलीबारी हुई है, इसमें किसी के हताहत होने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है।
बता दें कि तालिबान ने काबूल के लोगों को एक नया फरमान सुनाया है। तालिबान ने लोगों से सरकारी संपत्ति और गाड़ियां सौंपने को कहा है। इसके साथ ही लोगों से एक ह्फते के भीतर सारे हथियार सौंपने को भी कहा गया है।


