एक्सपो 2020 दुबई में सऊदी पैविलियन को यूएस ग्रीन बिल्डिंग काउन्सिल द्वारा एलईईडी प्लेटिनम सर्टिफिकेशन से प्रमाणित किया गया है, जो एनर्जी एण्ड एनवायरनमेन्ट डिज़ाइन में लीडरशिप में सर्वोच्च अन्तर्राष्ट्रीय सस्टेनेबिलिटी रेटिंग है।
सऊदी पैविलियन यूएई के बाद एक्सपो 2020 दुबई का दूसरा सबसे बड़ा पैविलियन है, जिसके नाम तीन गिनीज़ वल्र्ड रिकाॅर्ड दर्ज हैं: 8000 एलईडी लाईटों के साथ सबसे बड़ा इंटरैक्टिव लाइटिंग फ्लोर, 32 मीटर से अधिक सबसे लम्बा वाॅटर फीचर और 1302.5 वर्गमीटर का सबसे बड़ा एलईडी इंटरैक्टिव डिजिटल मिरर स्क्रीन।


