नई दिल्ली। बांग्लादेश में एक बार फिर कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं को निशाना बनाया गया है। नराइल के लोहागरा में हिंदुओं के घरों को निशाना बनाया गया है। उग्र भीड़ ने मंदिर के साथ-साथ हिंदुओं के घरों को भी निशाना बनाया है। स्थिति बेकाबू होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उग्र भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन अभी तक किसी की भी इस मामले में गिरफ्तारी नहीं हुई है। हालांकि, प्रशासन की तरफ से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कही गई है। आइए, आगे जानते हैं कि आखिर यह सब कुछ क्यों और किस बात पर हुआ था।
दरअसल, एक शख्स द्वारा फेसबुक पर किए गए पोस्ट से खफा हुई उग्र भीड़ ने उसे न महज बेरहमी से पीटा, बल्कि उसके घर पर भी धावा बोल गया। उस युवक के साथ-साथ इलाके में रहने वाले अन्य हिंदुओं के घरों पर भी हमला किया गया। फिलहाल, उक्त इलाके में रहने वाले तमाम लोग खौफ में हैं। उनके दिल में भय व्याप्त है। उधर, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए शासन की तरफ से संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और हालात को काबू में करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उधर, नराइल के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्थिति को नियंत्रित करने की दिशा में उपयुक्त कदम उठाए जाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। और असामाजिक तत्वों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की बात कही गई है। हालांकि, यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले का मामला प्रकाश में आया है, बल्कि इससे पहले भी अल्पसंख्यकों पर हमले के मामले प्रकाश में आ चुके हैं। जिस पर भारत सरकार की तरफ से भी कड़ी आपत्ति जताई जा चुकी है।
बहरहाल, अब उपरोक्त मामले में बांग्लादेश सरकार की तरफ से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। ध्यान रहे कि अल्पसंख्यकों पर हमले के मामले में कई मौकों पर पाकिस्तान से भी सामने आ चुके हैं।


