Oct 29 2025 / 7:27 AM

टीएमसी नेता मुकुल रॉय की सुरक्षा वापस ली गई, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश

नई दिल्‍ली। भारतीय जनता पार्टी छोड़कर फिर से तृणमूल कांग्रेस का दामन थामने वाले मुकुल रॉय की जेड सिक्‍योरिटी गृह मंत्रालय ने वापस ले ली है। बताया जा रहा है कि ये आदेश बुधवार को जारी किया गया है। अब सीआरपीएफ ने मुकुल रॉय की सुरक्षा घेरे को वापस लोने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

बता दें कि साल 2017 में ममता का साथ छोड़कर भाजपा में आने के बाद मुकुल रॉय को गृह मंत्रालय ने सुरक्षा कवर दिया था। टीएमसी को छोड़कर बीजेपी में आने के बाद केंद्र सरकार ने मुकुल रॉय को वाई प्लस सिक्यॉरिटी दी थी। वहीं बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले उनकी सुरक्षा बढ़ाते हुए जेड श्रेणी में अपग्रेड कर दिया गया था।

गौरतलब है कि 11 जून को मुकुल रॉय और उनके बेटे शुभ्रांशु रॉय पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इस दौरान मुकुल रॉय ने कहा था कि, मैं बीजेपी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में आया हूं, अभी बंगाल में जो स्थिति है, उस स्थिति में कोई बीजेपी में नहीं रहेगा।

वहीं मुकुल रॉय की टीएमसी में वापसी पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि वे (मुकुल रॉय) महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, पहले वे जो भूमिका निभाते थे, भविष्य में भी वे वही भूमिका निभाएंगे। तृणमूल कांग्रेस एक परिवार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि और अधिक लोग बीजेपी से बाहर निकलेंगे और तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे।

Chhattisgarh