Oct 30 2025 / 4:55 AM

जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने घर में घुसकर की SPO और उनकी पत्नी-बेटी की हत्या

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की एक और कायराना हरकत सामने आई है। दरअसल अवंतीपोरा में आतंकियों ने देर रात को जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ फैयाज अहमद के घर में घुसकर गोलीबारी कर दी। इस हमले में फैयाज अहमद शहीद हो गए। वहीं उनकी पत्नी और बेटी ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।

जानकारी के मुताबिक यह घटना रात 11 बजे की है। बता दें कि इससे पहले पहले रविवार के दिन जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर विस्फोटकों से लदे दो ड्रोन गिरे थे। इस दौरान 6 मिनट के अंतराल में दो धमाके हुए इसमें वायुसेना के 2 जवान घायल हो गए थे। इस हमले के जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने आतंकी घटना बताया था।

बता दें कश्मीर के कई इलाकों में पुलिस वालों पर हमले की वारदात पिछले कुछ समय में बढ़ी हैं। इससे पहले सोपोर में अरमापोरा में नाके के पास आंतकियों ने पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम पर हमला कर दिया था। जिसमें 2 पुलिसकर्मियों के अलावा 2 नागरिकों की जान चली गई थी।

Chhattisgarh