Oct 29 2025 / 4:25 AM

24 घंटे में कोरोना के 70,421 नए केस, 3,921 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में लगातार पांचवें दिन कोविड-19 के नए मामले एक लाख के आंकड़े से कम रहे। वहीं सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 70,421 नए मामले सामने आए। जिसके बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,95,10,410 हो गई।

वहीं एक दिन में 3,921 नई मौतों के बाद देश में इस महामारी के चलते कुल मौतों की संख्या 3,74,305 हो गई है। इसके अलावा देशभर में 1,19,501 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,81,62,947 हुई। बता दें कि देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,73,158 है।

हालांकि कोरोना की वजह से होने वाली मौतें अभी भी चिंता का विषय हैं, पिछले 24 घंटों के दौरान मौतों के आंकड़े में 3921 की बढ़ोतरी हुई है और अबतक देश में इस वायरस की वजह से 3.74 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। देश में कोरोना वायरस की मृत्यु दर 1.26 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन सबसे अहम माना जा रहा है और देश में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण तेजी से आगे बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में लगभग 15 लाख लोगों को वैक्सीन दी गई है और अबतक 25.48 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है हालांकि इसमें अधिकतर को अभी वैक्सीन का पहला टीका ही मिला है।

Chhattisgarh