Oct 30 2025 / 4:53 AM

जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर देर रात धमाका, मचा हड़कंप, पुलिस-फोरेंसिक टीम मौके पर

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के एयरफोर्स स्टेशन पर देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब धमाकों की आवाज सुनाई दी। मिली जानकारी के अनुसार धमाके की आवाज देर रात करीब 1.50 बजे सुनाई दी। हाई सिक्योरिटी एरिया में आने वाले इस इलाके में रात को 5 मिनट के अंतराल में दो धमाके सुनाई दिए। पहला धमाका इमारत की छत पर और दूसरा धमाका जमीन पर हुआ। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की एक टीम जम्मू में वायु सेना स्टेशन पहुंच जांच के लिए पहुंच चुकी है।

धमाके के तुरंत बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। पुलिस और फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच जारी है। राहत की बात ये है कि इस धमाके में कोई भी जवान घायल नहीं हुआ है। इस मामले में जम्मू कश्मीर पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

एक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार इस धमाके में किसी इक्विपमेंट को भी नुकसान नहीं हुआ है। शुरुआती जांच में पता चला कि ये धमाके ड्रोन के जरिए करवाए गए हैं। बॉर्डर और एयरफोर्स स्टेशन के बीच महज 14 किमी की दूरी है और 12 किमी की दूरी पर आसानी से ड्रोन के जरिए हमला किया जा सकता है। ड्रोन हमले के अंदेशे के चलते अंबाला, पठानकोट और अवंतिपुरा एयरबेस को अलर्ट पर रखा गया है।

वहीं इस बीच सुरक्षा बलों का का आतंकियों के खिलाफ एक्शन जारी है। नरवल और जम्मू के त्रिकुटा इलाके से दो-दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 5 किलो आईईडी भी बरामद किया गया है। हालांकि एयरफोर्स स्टेशन पर हुए धमाकों से उनका कोई कनेक्शन सामने नहीं आया है।

Chhattisgarh