इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गोवर्धन पूजन के अवसर पर हातोद के खजुरिया स्थित गोशाला के कार्यक्रम स्थल पर गोबर से स्वदेशी दीये बनाने के स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने इस नवाचार की सराहना करते हुए कहा कि यह पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में सराहनीय कदम है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर में कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में चल रहे इस प्रकल्प की सराहना की। उल्लेखनीय है कि गाय के गोबर से बने स्वदेशी दीयों को दीपावली पर्व पर इंदौरवासियों का व्यापक समर्थन मिला। इस पहल के अंतर्गत लगभग दो लाख दीयों का विक्रय किया गया, जिससे स्थानीय स्वावलंबन को प्रोत्साहन मिला है। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित टीम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी पहलें “स्वदेशी से समृद्धि” के विचार को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाती हैं। इस मौके पर नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, सांसद द्वय श्री शंकर लालवानी और सुश्री कविता पाटीदार, विधायक श्री गोलू शुक्ला, श्री मधु वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, आईजी श्री अनुराग, पुलिस कमिश्नर श्री संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर श्री शिवम वर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री दिलीप कुमार यादव, स्वामी अच्युतानंद जी महाराज आदि मौजूद थे।


