सिनेमाघरों में दर्शकों की वापसी के बारे में बता रहे हैं आयुष्मान खुराना
बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना ने अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आर्टिकल 15’ में असाधारण अभिनय किया था। इसके रिलीज होने की दूसरी सालगिरह पर आयुष्मान को लगता है कि महामारी के बाद लोगों को सिनेमाघरों में वापस लाने के लिए बेहतरीन कंटेंट ही प्रेरक चीज हो सकती है।
एक के बाद एक आठ थिएट्रिकल हिट देने वाले आयुष्मान को भारत में कंटेंट सिनेमा का चेहरा कहा जाता है। वह बताते हैं, “आर्टिकल 15 मेरी फिल्मोग्राफी में शामिल एक विशेष फिल्म है और मेरे अभिनय करियर की सबसे पसंदीदा फिल्म मेरी झोली में डालने के लिए अनुभव सिन्हा सर का धन्यवाद देने हेतु मेरे पास शब्द नहीं हैं। यह मेरी आंखें खोल कर रख देने वाली फिल्म थी और इसने मुझे चीजों को एक अलग नजरिए से देखना सिखाया। लोगों को सिनेमाघरों तक वापस लाने के लिए हमें ‘आर्टिकल 15’ जैसे बेहतरीन कंटेंट वाली फिल्मों की जरूरत पड़ेगी।“
उन्होंने आगे कहा, “हमें बने बनाए खांचों को तोड़ने तथा लोगों को आनंद प्रदान करने, जोड़ने और चर्चा छेड़ने के लिए ताजा व नया कंटेंट पेश करने की आवश्यकता होगी। मेरा दृढ़ विश्वास है कि महामारी और लॉकडाउन ने हमें पहले से अधिक विचारशील बना दिया है तथा लोग केवल उन चीजों पर समय और ऊर्जा खर्च करना चाहेंगे जो अनोखी और अलग हैं। वे ऐसे सामुदायिक अनुभव प्राप्त करना चाहेंगे, जो सार्थक हों।”
इस युवा फिल्म सितारे का यकीन इस बात में है कि फ्रेश, युनीक और डिसरप्टिव सिनेमा भारत में थिएटरों का कारोबार फिर से शुरू करने में बड़ी मदद करेगा। वह कहते हैं, “सिनेमा थिएटरों को यह विकल्प प्रदान करेगा ही, लेकिन हमें अब तक का सर्वश्रेष्ठ कंटेंट तैयार करना होगा। लोग नए विचारों को सेलीब्रेट करने वाली फिल्मों के जरिए अपना मनोरंजन करना चाहेंगे। फिल्म का बड़ा-छोटा पैमाना महत्वहीन हो जाएगा क्योंकि उस बदली हुई दुनिया में कंटेंट का ही बर्चस्व होगा।”
आयुष्मान आगे कहते हैं, “लोगों को पहले ही दुनिया भर के शानदार कंटेंट से रूबरू कराया जा चुका है। ऐसे में कोई फिल्म देखने के लिए दर्शकों को घर से निकाल कर थिएटर तक लाने में किसी बड़े आकर्षण की आवश्यकता होगी और कंटेंट ही आकर्षण का केंद्र बनेगा। लोग शानदार फिल्में देखना चाहेंगे। इसलिए, आइए हम सभी मिलकर दर्शकों को उम्दा कंटेंट वाली शानदार फिल्में उपलब्ध कराने का लक्ष्य बनाएं। इससे हमारी इंडस्ट्री और इग्जीबिशन सेक्टर फिर से सफलतापूर्वक खुल जाएगा।”
आयुष्मान ऊंचे दर्जे की कंटेंट एंटरटेनर- अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’, अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित ‘अनेक’ और अनुभूति कश्यप द्वारा निर्देशित ‘डॉक्टर जी’ में जल्द ही दिखाई देंगे।


