Jul 20 2025 / 12:00 AM

भूमि पेडनेकर सोशल मीडिया की मदद से कोविड-19 के खिलाफ़ लड़ाई में भारतीयों को एकजुट कर रही हैं

बॉलीवुड की यंग स्टार, भूमि पेडनेकर कोविड वॉरियर नामक अपनी सोशल मीडिया इनिशिएटिव के जरिए ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों की जान बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं। कोरोनोवायरस महामारी के चलते बड़ी संख्या में लोगों की तकलीफ़ और दर्द को देखकर एक्ट्रेस का मन काफी दुखी है। गौरतलब है कि इस महामारी का असर उनके परिवार पर भी पड़ा है। कुछ समय पहले भूमि, उनकी बहन और उनकी माँ की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और कोविड-19 की वजह से उनकी माँ की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहद कठिन समय से गुज़रना पड़ा था।

भूमि कहती हैं, “जब मैंने देखा कि इस वायरस के चलते मेरी माँ की हालत काफ़ी नाजुक हो गई है, तब मैंने अपने आप से वादा किया कि मैं समय निकालकर ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों की जान बचाने की कोशिश करूंगी। अगर हम जैसे लोगों, जिनके पास सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं, को ऐसे दर्दनाक अनुभव से गुज़रना पड़ सकता है, तो जरा सोचिए कि दूसरे लोगों पर क्या बीत रही होगी। देश के नागरिक होने के नाते यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि, हम भी आगे आएं और लोगों की भलाई के लिए कुछ करें। देशवासियों की मदद के लिए तैयार रहना हमारा फ़र्ज़ है। ज़रूरतमंद लोगों की मदद करना भी देश के प्रति हमारा फ़र्ज़ है।”

एक्ट्रेस आगे कहती हैं, “जिस तरह देशवासी भारत के लिए खड़े हुए और अनजान लोगों की मदद के लिए आगे आए, उसे देखकर काफी अच्छा लगा। मैं सभी लोगों को धन्यवाद देती हूं जो दूसरों की भलाई और उनकी मदद के लिए आगे आए। यही वह समय है जो हमें एक देश और इंसान के रूप में परिभाषित करता है, और मैं दूसरों की मदद के लिए हाथ बढ़ाने वाले सभी लोगों को धन्यवाद देती हूं। दुख और तकलीफ़ से भरे इस हालात में, अपनी ओर से हर इंसान की जान बचाने की कोशिश करना ही हमारा लक्ष्य रहा है। मैं सभी कोविड वॉरियर्स को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने आगे बढ़कर इस मुहिम की कमान संभाली है और अपनी ओर से हरसंभव कोशिश कर रहे हैं।”

भूमि ने कोविड वॉरियर नामक अपनी इनीशिएटिव को लोगों का, लोगों के लिए और भारत के लोगों द्वारा चलाया जाने वाला मूवमेंट बताया। उन्होंने कहा, “देश भर से बड़े पैमाने पर SOS कॉल रिसीव करने के अनुभव को बयां नहीं किया जा सकता है। ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों की मदद करना ही हमारा मिशन है। मुझे पूरा यक़ीन है कि हम इस वायरस को हरा देंगे। हम उस पर जीत हासिल करेंगे। लेकिन अभी के लिए हमें एक-दूसरे का साथ देना होगा और दूसरों की मदद करनी होगी। हमें लगातार एक-दूसरे की देखभाल करनी होगी।”

5 वॉलेंटियर्स की एक टीम के साथ इस सोशल मीडिया इनीशिएटिव की शुरुआत हुई थी, और अब पूरे भारत में इसके वॉलेंटियर्स की संख्या 200 से अधिक है, जो सोशल मीडिया पर SOS मैसेज को इंटरसेप्ट करके ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों की जान बचाने के लिए 24×7 काम करते हैं। वह देश भर में ICU/ICU वेंटिलेटर/ऑक्सीजन/ऑक्सीजन बेड/ बेहद अहम दवाइयों का पता लगाने के लिए बिना रुके लगातार काम कर रही हैं।

भूमि अपने सोशल मीडिया और वॉलेंटियर्स की अपनी टीम की मदद से इस महामारी, वैक्सीनेशन की ज़रूरत और ठीक होने के बाद की प्रक्रियाओं के बारे में लोगों के बीच अवेयरनेस बढ़ाने की मुहिम में जुटी हैं।

Chhattisgarh