Oct 28 2025 / 8:01 PM

Reliance Jio देश में पहली बार शुरू करेगा 5G सर्विस

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने गुरुवार को एनुअल जनरल मीटिंग में कई बड़ी घोषणाएं की है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने देश की पहली 5G सर्विस देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि 5G सेवा के तहत लोगों को 1 GBPS यानी 1 जीबी प्रति सेकेंड की स्पीड वाली इंटरनेट सर्विस मिलेगी।

मुकेश अंबानी ने कहा कि वे इस बारे में आश्वस्त हैं कि रिलायंस जियो देश की पहली 5 जी सर्विस प्रोवाइडर होगी। यानी देश में सबसे पहले जियो ही 5G सर्विस देगी। उन्होंने कहा कि अपने ग्लोबल पार्टनर्स के साथ जियो ने 5G की टेस्टिंग कर ली है और जल्द ही कंपनी देश में सर्विस शुरू कर देगी।

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो डेटा खपत के मामले में दुनिया के दूसरे नंबर का नेटवर्क बन गया है। रिलायंस जियो के नेटवर्क पर 630 करोड़ जीबी डेटा प्रतिमाह की खपत होती है। पिछले साल के मुकाबले यह 45 फीसदी अधिक है।

चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि 5G इकोसिस्टम विकसित करने के और 5G उपकरणों की एक श्रृंखला विकसित करने के लिए हम वैश्विक भागीदारों के साथ काम कर रहे हैं। Jio न सिर्फ भारत को 2G मुक्त बनाने के लिए काम कर रहा है, बल्कि 5G युक्त भी कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि रिलायंस ने जियो प्लेटफॉर्म और रिटेल में इक्विटी बिक्री, राइट्स इश्यू, परिसंपत्ति मौद्रीकरण के जरिए 3,24,432 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई है।

कंपनी के बयान के मुताबिक, रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी डिजिटल कंपनी है। रेवेन्यू और यूजर्स में जियो सबसे बड़ा लीडर बन चुका है। मुकेश अंबानी ने कहा कि साल के दौरान रिलायंस जियो के कुल 37.9 मिलियन ग्राहक जुड़े। 22 सर्किलों में से 19 में हम रेवेन्यू मार्केट लीडरशिप में सबसे आगे है। उन्होंने कहा कि हम अपने नेटवर्क पर 425 मिलियन यानी 42.5 करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं को सेवा प्रदान करते हैं।

बता दें कि मार्केट वैल्यू के हिसाब से रिलायंस भारत की सबसे बड़ी कंपनी है। पिछले कुछ वर्षों में आरआईएल के साथ देश-दुनिया के कई बड़े निवेशक जुड़े हैं। रिलायंस ने डिजिटल और रिटेल के क्षेत्र में भी मजबूती से अपना कदम रखा है और इसमें बड़े-बड़े निवेश हासिल किए हैं। दुनिया की कई बड़ी कंपनियों के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ साझेदारी हुई है। वैश्विक कंपनियों में गूगल, फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट, क्वालकॉम आदि प्रमुख नाम हैं।

Chhattisgarh