नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने आज एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के भाव में बढ़ोतरी की है। इसके पहले बुधवार को कीमतों में इजाफा नहीं किया गया था। इंडियन ऑयल की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज विभिन्न शहरों के लिए पेट्रोल के दाम में 23-25 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 07 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार बढ़ रहे कच्चे तेल के दाम की वजह से आम आदमी को निकट भविष्य में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत मिलते नहीं दिखाई दे रही है। डीजल के बढ़ते भाव के बाद रोजमर्रा की अन्य जरूरी वस्तुओं के दाम में भी इजाफा देखने को मिलता है।
बीते एक महीने में क्रूड ऑयल का भाव करीब 12 फीसदी तक बढ़ा है। इस बीच 4 मई के बाद से अब तक बीते 50 दिनों में पेट्रोल 29 बार महंगा हो चुका है। 29 बार में पेट्रोल का भाव 7.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7.57 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है।
बता दें कि घरेलू तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में बीते 15 दिन के औसत भाव और डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी या गिरावट के आधार पर ईंधन का भाव तय करती हैं।


