Oct 29 2025 / 6:20 AM

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

मुंबई। मंगलवार को शेयर बाजार लाल गिरावट के साथ बंद हुआ। दिन भर कारोबार में चले उतार-चढ़ाव के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 112.16 अंक या 0.19 फीसदी टूटकर 60433.45 के स्तर पर बंद हुआ। इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी भी मामूली रूपये से 24.30 अंक या 0.13 प्रतिशत फिसलकर 18844 के स्तर पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में एफएमसीजी और धातु दबाव में रहे, जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में आधा-आधा प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इससे पहले कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स लाल निशान पर और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ खुला था। 

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स पिछले कारोबारी सत्र यानी सोमवार को 478 अंक या 0.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,545 पर बंद हुआ था। एनएसई का निफ्टी भी तेजी के साथ 18,068 पर बंद हुआ था। निफ्टी में 151 अंक या .80 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी। सोमवार को इंडसइंड बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे थे। इनमें 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई थी।

Chhattisgarh