नई दिल्ली। भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज हरारे के स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 6 महीने बाद टीम में वापसी करते ही दीपक चाहर ने शानदार प्रदर्शन किया। दीपर चाहर ने जिम्बाब्वे को शुरूआती झटके दिए। चाहर ने 7वें ओवर में भारत को सफलता दिलाई। ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने काये को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच करवाया। काये 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
चाहर ने 9वें ओवर की पहली गेंद पर मारुमानी को पवेलियन का रास्ता दिखाया। मारुमानी को भी चाहर ने विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच करवाया। इसके बाद से जिम्बाब्वे की पारी लड़खरती गई और देखते ही देखते जिम्बाब्वे की टीम 189 रनों पर सिमट गई। जिम्बाब्वे की ओर से कप्तान रेगिस चकाब्बा ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। निचले क्रम में रिचर्ड नगारवा ने 34 रन की बेहतरीन पारी खेली। ब्रैड इवांस ने भी 33 रन की पारी खेली। इन खिलाड़ियों के रनों की बदौलत जिम्बाब्वे की टीम 40.3 ओवर में 189 रन बना पाई।
जिम्बाब्वे की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाई। दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल की खतरनाक गेंदबाजी की आगे जिम्बाब्वे की पूरी टीम नतमस्तक हो गई है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने 7 ओवर की गेंदबाजी की 27 रन खर्च कर तीन विकेट अपने नाम किया। प्रसिद्ध कृष्णा ने 8 ओवर की गेंदबाजी की 50 रन खर्च कर तीन विकेट अपने नाम किया। अक्षर पटेल ने 7.3 ओवर की गेंदबाजी की 24 रन खर्च कर तीन विकेट झटका। मोहम्मद सिराज ने भी एक विकेट लिया। कप्तान केएल राहुल के पास अपनी कप्तानी में टीम को पहला मुकाबला जिताने का बेतरीन मौका है।


