
मालदा। पश्चिम बंगाल की राजनीति एक बार फिर गर्माई है। वजह बने हैं सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अब्दुर रहीम बख्शी। अब्दुर रहीम बख्शी पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के टीएमसी अध्यक्ष हैं। अब्दुर रहीम बख्शी का एक वीडियो वायरल हुआ है। ये वीडियो शनिवार का है। मालदा के मालतीपुर में एक विरोध प्रदर्शन में टीएमसी नेता अब्दुर रहीम बख्शी शामिल हुए थे।
अब्दुर रहीम बख्शी पर आरोप है कि उन्होंने विरोध प्रदर्शन में बीजेपी के विधायक शंकर घोष को नाम ले बिना धमकी दी। टीएमसी के जिलाध्यक्ष अब्दुर रहीम बख्शी ने कहा कि अगर उन्होंने फिर बंगाली प्रवासी मजदूरों को बांग्लादेशी या रोहिंग्या कहा, तो उनके मुंह में एसिड डाल कर आवाज को राख कर देंगे।
मालतीपुर में टीएमसी ने बंगाली प्रवासी मजदूरों पर कथित अत्याचार के विरोध में जनसभा की थी। इसमें टीएमसी नेता अब्दुर रहीम बख्शी ने बीजेपी विधायक शंकर घोष के पुराने बयान का जिक्र किया। अब्दुर रहीम बख्शी के मुताबिक बीजेपी विधायक ने 30 लाख बंगाली प्रवासी मजदूरों को बांग्लादेशी या रोहिंग्या बताया था। आरोप ये भी है कि टीएमसी नेता अब्दुर रहीम बख्शी ने लोगों का आह्वान किया कि वे बीजेपी के झंडे फाड़ें और उसका सामाजिक बहिष्कार करें।
टीएमसी नेता के बयान को बीजेपी ने हाथों-हाथ लेकर मुद्दा बना दिया। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनवाला ने टीएमसी को तालिबानी माइंडसेट (विचारधारा) और कल्चर (संस्कृति) बताया। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पहले महुआ मोइत्रा ने औरंगजेब और आतंकी संगठन आईएसआईएस की तर्ज पर गृहमंत्री अमित शाह का सिर काटने की बात कही थी। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा है कि वे भारतीयों के साथ नहीं खड़े हो सकते। वे रोहिंग्या से इतना प्रेम करते हैं कि हिंसा भड़काने और करने में शामिल रहते हैं।