Oct 27 2025 / 7:00 PM

IND vs PAK: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

नई दिल्ली। एशिया कप 2023 में आज भारत और पाकिस्तान की महाभिड़ंत होने वाली हैं। श्रीलंका के कैंडी में दोपहर 3 बजे से दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को जगह नहीं दी है। टीम में जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को मौका मिला है।

भारतीय टीम आज इस टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। वहीं पाकिस्तान की टीम अपने पहले मुकाबले में नेपाल को बुरी तरह रौंद चुकी है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान चार साल के बाद वनडे फॉर्मेट में आमने-सामने होंगे. इससे पहले साल 2019 में दोनों टीमों के बीच वनडे विश्व कप में भिड़ंत हुई थी।

पाकिस्तान का प्लेइंग-11
फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।

भारत का प्लेइंग-11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।

Chhattisgarh