Oct 29 2025 / 5:03 AM

श्रीलंका: पीएम रानिल विक्रमसिंघे बनाए गए कार्यवाहक राष्ट्रपति, स्पीकर ने दी जानकारी

नई दिल्ली। श्रीलंका में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के देश से भागने के बाद हालात बद से बदतर होते जा रहे है। नाराज प्रदर्शनकारी फिर से सड़कों पर उतर आए है और प्रधानमंत्री आवास और संसद भवन को घेरकर नारेबाजी कर रहे है। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि रानिल विक्रमसिंघे को देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया है। श्रीलंका के कानून के मुताबिक राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में प्रधानमंत्री ही कार्यवाहक रूप से पद संभालता है।

श्रीलंका में हालात बेकाबू हो गए हैं। इस वजह से यहां इमरजेंसी लगा दी गई है। वहीं कोलंबो में कर्फ्यू लगाया गया है। गौरतलब है कि गोटाबाया राजपक्षे के देश छोड़ने की खबर के बाद से ही जनता सड़क पर उतर आई है। कोलंबो में प्रधानमंत्री के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में सैन्य कर्मियों की तैनाती की गई है। मौके पर पहुंचे प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। कोलंबो में प्रदर्शनकारियों को प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर बढ़ता देखकर सुरक्षाकर्मियों ने उनपर आंसू गैस के गोले दागे हैं।

Chhattisgarh