Oct 28 2025 / 7:27 PM

बुद्ध पूर्णिमा पर देशवासियों से बोले पीएम मोदी- कोरोना से लड़ाई में वैक्सीन अहम हथियार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर वेसाक ग्लोबल सेलिब्रेशन को संबोधित किया। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पीएम मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाए दीं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को बदल कर रख दिया है। 100 साल में कोरोना जैसी महामारी नहीं आई। सारे देश मिलकर इससे आज लड़ रहे हैं। कोरोना से लड़ाई में वैक्सीन अहम हथियार है।

उन्होंने कहा कि, मैं फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर्स,डॉक्टरों,नर्सों को एक बार फिर सलाम करता हूं जो निस्वार्थ भाव से दूसरों की सेवा करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं और जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। उनके परिजनों के प्रति शोक व्यक्त करता हूं।

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने उन वैज्ञानिकों की प्रशंसा की, जो कोरोना वायरस बीमारी के खिलाफ टीके विकसित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने लोगों की जान बचाने और कोरोना को हराने के लिए टीकों को बेहद जरूरी बताया।

पीएम ने कहा, हमारे पास वैक्सीन है, जो जान बचाने और महामारी को हराने के लिए महत्वपूर्ण है। भारत को हमारे वैज्ञानिकों पर गर्व है, जिन्होंने कोरोना टीकों पर काम किया है। उन्‍होंने ने एक बार फिर देश भर के उन मेडिक्स को धन्यवाद दिया जो 24X7 काम कर रहे हैं, ताकि कोरोना रोगियों का इलाज सुनिश्चित किया जा सके।

पीएम मोदी के संबोधन से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित ने भी सभी देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा के पर हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा, समस्त देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं। अहिंसा व करुणा की प्रतिमूर्ति भगवान बुद्ध ने अपनी शिक्षा व उपदेशों से सम्पूर्ण विश्व को शांति व सामाजिक समरसता का संदेश देकर मानवजाति के कल्याण का मार्ग दिखाया। भगवान बुद्ध का जीवन दर्शन हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा।

Chhattisgarh