Oct 30 2025 / 4:59 AM

पीएम मोदी ने की अयोध्या विकास परियोजना की समीक्षा, कहा- राम नगरी को बनाएंगे स्मार्ट सिटी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में शनिवार को रामनगरी अयोध्या के विकास को लेकर समीक्षा बैठक की। इस बैठक में पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाग लिया और अयोध्या विकास योजना की समीक्षा की। बैठक में पीएम मोदी के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए। वहीं प्रधानमंत्री मोदी के अलावा अन्य 13 सदस्य बैठक में शामिल हुए। सीएम योगी के अलावा दोनो डिप्टी सीएम केशव मौर्य और दिनेश शर्मा भी बैठक में जुड़ें।

इसके अलावा वित्त मंत्री सुरेश खना, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, पर्यटन मंत्री नील कंठ तिवारी, सिंचाई मंत्री महेंद्र सिंह भी बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या को एक ऐसा शहर है जो हर भारतीय की सांस्कृतिक चेतना में बसा है, इसलिए इसमें परंपराओं की झलक दिखनी चाहिए।

पीएम मोदी ने अयोध्या के विकास को ध्यान में रखते हुए यहा विकास कार्य योजना की समीक्षा की और कहा कि, अयोध्या एक आध्यात्मिक शहर है, इसलिए इसके भविष्य का बुनियादी ढांचा कुछ इस तरह का होना चाहिए, जो यहां आने वाले पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के साथ-साथ सभी के लिए फायदेमंद हो।

वहीं पीएम मोदी ने कहा कि, अयोध्या का विकास कुछ इस तरह से होना चाहिए कि आने वाली पीढ़ी के मन में अपने जीवन में कम से कम एक बार अयोध्या आने की इच्छा महसूस हो। प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि भगवान राम में लोगों को साथ लाने की जिस तरह की क्षमता थी, उसी तरह अयोध्या के विकास कार्यों में जन भागीदारी होनी चाहिए, खासतौर से युवाओं की। उन्होंने कहा कि शहर के विकास में युवाओं के कौशल का लाभ उठाना चाहिए।

बता दें कि भगवान श्री राम की जन्मभूमि के विकास के लिए लगभग पांच सौ लोगों की राय ली गई है। राम नगरी अयोध्या के विकास के लिए संतों और महंतो के अलावा श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट सहित यहां के सांसद, विधायक, शिक्षाविद सहित अन्य लोगों के सुझाव लिए जा चुके हैं।

हालांकि ये क्रम अभी खत्म नहीं हुआ है ये अभी जारी है। अयोध्या के साथ साथ आसपास के जनपदों में भी साधु संतों और ऋषियों की तपोस्थली का विकास भी किया जाएगा। सरकार इस बात को लेकर प्रयासरत है कि अयोध्या का सिर्फ आधुनिकीकरण ही न हो बल्कि अयोध्या का पुरातन स्वरूप भी बरकरार रहे।

Chhattisgarh