Oct 28 2025 / 12:03 PM

WTC Final IND vs NZ: बारिश के कारण देरी से शुरू होगा मैच

साउथैंप्टन। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा मैच अब चौथे दिन में पहुंच गया है। न्यूजीलैंड की टीम अब बल्लेबाजी कर रही है। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के शानदार अर्धशतक से न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन रविवार को दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में दो विकेट पर 101 रन बना लिए हैं। वह अभी भारत के स्कोर से 116 रन पीछे है। भारत की पहली पारी दूसरे सत्र में 217 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

न्यूजीलैंड की ओर से स्टंप्स तक कप्तान केन विलियम्सन 37 गेंदों पर एक चौके की मदद से 12 रन और रॉस टेलर दो गेंदों पर खाता खोले बिना क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की ओर से इशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन को अबतक एक-एक विकेट मिला है। टीम इंडिया की कोशिश होगी कि न्यूजीलैंड की टीम को जल्द से जल्द आउट किया जाए, ताकि मैच पर पकड़ बनाई जा सके। चौथे दिन का खेल बारिश की वजह से देरी से शुरू होगा।

Chhattisgarh