रायपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया इस मुकाबले को आठ विकेट से जीतने में सफल हुई है। शानदार तरीके से जीतने के साथ ही सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड 34.3 ओवर में 108 रन पर ढेर हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने दो विकेट के नुकसान पर 20.1 ओवर में 111 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
कप्तान रोहित शर्मा ने 50 गेंदों में 7 चौके-2 छक्के ठोक 51 रन बनाए तो वहीं शुभमन गिल ने 53 गेंदों में 40 रन की पारी खेली। हालांकि विराट कोहली का बल्ला नहीं चला। वह 9 गेंदों में महज 11 रन बनाकर आउट हो गए। ईशान किशन ने 9 गेंदों में 8 रनों का योगदान दिया।
इस बेहतरीन जीत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के अजेय रथ को भी बरकरार रखा है। यह वनडे फॉर्मेट में अपने घर में भारतीय टीम की न्यूजीलैंड पर लगातार सातवीं सीरीज जीत है। भारत ने वनडे सीरीज के लिए पहली बार न्यूजीलैंड की मेजबानी 1988-89 में की थी जिसे उसने 4-0 से जीता था। इसके बाद 1995-96 में 3-2, 1999 में भी 3-2, 2010 में 5-0, 2016 में 3-2 और 2017-18 में 2-1 से जीत मिली। मौजूदा सीरीज में भारत दो मैचों के बाद 2-0 की बढ़त बनाकर सीरीज को अपने नाम कर चुका है।
भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमें वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ओवरऑल 114 बार आमने सामने हुई हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने 56 मैच जीते हैं जबकि कीवी टीम ने 50 वनडे में भारत को हराया था। सात मैच बेनतीजा रहे हैं वहीं एक मुकाबाल टाई रहा है। भारत ने घर पर 26 जबकि न्यूजीलैंड ने भी अपने घरेलू सरजमीं पर 26 वनडे जीते हैं। टीम इंडिया ने इस दौरान घर के बाहर 14 वनडे अपने नाम किए हैं। न्यूट्रल वेन्यू पर भारत को 15 वनडे में जीत मिली है वहीं न्यूजीलैंड के खाते में 16 जीत दर्ज है।


