नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे 3 मैचों की टी-20 सीरीज का फाइनल और आखरी मुकाबला आज खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकते हैं। वहीं इसके साथ खराब फॉर्म से जूझ रहे प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में सीरीज जीत चुकी है। भारतीय टीम ने पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड को 50 रनों से और दूसरे टी-20 मुकाबले में 49 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी। आज यानी 10 जुलाई को होने वाले तीसरे मैच को जीतकर भारतीय टीम की निगाहें सीरीज को क्लीन स्वीप करने पर हैं। इस मुकाबले को जीतने के लिए कप्तान रोहित शर्मा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे।
बता दें कि पहले मैच में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन पारी की शुरूआत करने उतरे थे और कुछ खास नही हो पाया था। वहीं, दूसरे टी-20 मुकाबले में रोहित के साथ ऋषभ पंत ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में उतर। पंत भी अपने नाम के अनुरूप बड़ा प्रदर्शन नहीं कर पाए। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि तीसरे मैच में दीपक हुड्डा उनके साथ ओपनिंग करने उतर सकते हैं। वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली का उतरना लगभग तय माना जा रहा है। भारत पहले भी अक्सर सीरीज जितने के बाद अपने अंतिम मैच में बदलाव करती रही है।
भारत की संभावित टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
इंग्लैंड की संभावित टीम-
जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मालन, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक, मोइन अली, सैम करन, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, रिचर्ड ग्लीसन, मैथ्यू पर्किंसन।


