एजबेस्टन। भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार को तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला गया। इस मैच में विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह की टी-20 टीम में वापसी हुई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 170 रन बनाए। जवाब में भुवनेश्वर कुमार समेत भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की टीम को 121 रन पर ही समेट दिया।
भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाजों की एक न चली। भुवनेश्वर ने तीन विकेट झटके। वहीं, बुमराह और चहल को दो-दो विकेट मिले। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 49 रन से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। इंग्लैंड की यह एजबेस्टन में पहली बार किसी टी20 मैच में हार भी है।


