नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर आज खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। रवींद्र जडेजा को इंजरी के कारण इस मैच में मौका नहीं मिला। वहीं संजू सैमसन ने टीम में वापसी की है।
इस मैच में भारत की कप्तानी शिखर धवन करेंगे जबकि वेस्टइंडीज की कमान निकोलस पूरन के हाथों में होगी। आज के मुकाबले में चोटिल भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का खेलना तय नहीं है। टीम इंडिया ने आज तक इस मैदान पर कुल 16 वनडे मैच खेले हैं जिसमें से उसे 8 में जीत मिली है और 7 में हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक मैच बेनतीजा खत्म हुआ है।
भारत-
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
वेस्टइंडीज-
शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शामराह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमन पॉवेल, अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड, कायेल मेयर्स, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ, जेडेन सिल्स।


