Oct 27 2025 / 7:55 PM

IND vs AUS: मोहम्मद शमी ने मारा पंजा, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 277 रन का टारगेट

मोहली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों सीरीज जारी है। पहला मैच आज मोहली में है। इसमें टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं, इसलिए कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल के हाथ में है। इस बीच आज ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 276 रन बनाकर ही आउट हो गई। मोहम्मद शमी ने अपने वनडे करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया की नाम में दम कर दिया और शुरुआत से लेकर आखिर तक जमकर कहर ढाया।

टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 277 रन बनाने होंगे। मोहम्मद शमी ने अपने दस ओवर के कोटे में 51 रन देकर पांच खिलाड़ियों को पवेलियन की राह भेजा। इसमें सभी बड़े और दिग्गज खिलाड़ी शामिल रहे। ये दूसरी बार है, जब मोहम्मद शमी ने वनडे में पांच विकेट लिए हों, लेकिन इस बार रन पिछली बार से भी कम दिए हैं, इसलिए ये उनका बेस्ट प्रदर्शन हो गया है। इससे पहले शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ 69 रन देकर पांच खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा थौ ये मैच साल 2019 में खेला गया था।

शमी ने अपने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पहला झटका दिया। इसके बाद जब डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ के बीच अच्छी साझेदारी हुई तो कप्तान केएल राहुल उन्हें फिर लेकर आए और इस बार स्टीव स्मिथ उनके शिकार बने। इसके बाद भी लगातार धारदार गेंदबाजी करते रहे। मार्कस स्टाइनिस, मैथ्यू शॉट, सीन एबॉट को भी उन्होंने आउट कर पंजा खोल दिया। इसके अलावा अश्विन के साथ जडेजा सिर्फ 1-1 विकेट हासिल करने में सफल रहे। बुमराह को इस मैच में 1 सफलता ही मिली।

Chhattisgarh