 
							नई दिल्ली। आरसीबी ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। आरसीबी ने फैफ डुप्लेसी को अपना नया कप्तान बनाया है। फैफ डुप्लेसी इससे पहले एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके के लिए खेल रहे थे। लेकिन इस बार उन्हें रिलीज कर दिया गया। इसके बाद नीलामी में आरसीबी ने फैफ डुप्लेसी को सात करोड़ रुपये में अपने पाले में किया था।
लंबे समय से क्रिकेट फैंस ये जानने के लिए उत्सुक थे कि आरसीबी का नया कप्तान कौन होगा। आरसीबी के पास कप्तानी के लिए कई दावेदार थे। पहले तो विराट कोहली ही थे, लेकिन बताया जा रहा है कि वे दोबारा से कप्तानी के लिए राजी नहीं हुए। इसके अलावा फैफ डुप्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक भी कप्तान बनने की रेस में थे। टीम ने इन्हीं में से एक को चुन भी लिया है।
फाफ डु प्लेसिस को अगला कप्तान चुनने पर आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने डु प्लेसिस को बधाई दी है। आरसीबी के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो मैसेज में कोहली ने कहा, मैं फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व में खेलने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं, उनके साथ साझेदारी करने का इंतजार नहीं कर सकता। आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली का कहना है कि वो फाफ डु प्लेसिस को ये पद सौंपकर खुशी हैं। वो उसके साथ साझेदारी करने और उसके नेतृत्व में खेलने को लेकर उत्साहित हैं।
वहीं, फाफ डुप्लेसिस ने कहा, मुझे कप्तान बनाने के लिए आपका शुक्रिया। मैंने बहुत सारे आईपीएल मैच खेले हैं। किसी भी विदेशी खिलाड़ी पर भरोसा करना मुश्किल होता है। आरसीबी ने मुझे इसके काबिल समझा उसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं। दूसरी ओर, फाफ डुप्लेलिस को कप्तान बनाए जाने पर विराट कोहली ने कहा, मैं उनकी कप्तानी में खेलने को लेकर उत्सुक हूं। उनके साथ बेहतर साझेदारी के लिए तैयार हूं।
 
  
 
 
  
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								 
								

 
 