Oct 26 2025 / 4:32 PM

ENG Vs IND: तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को पारी और 76 रन से हराया

नई दिल्ली। हेडिंग्ले स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा है। तो वहीं इंग्लैंड ने जबरदस्त पारी खेलते हुए मैच में जीत हासिल की है। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच मे इंग्लैंड की टीम ने इंडिया को 76 रनों से रौंदा।

खेल की पहली पारी इंग्लैंड की ओर से खेली गई तो वहीं दूसरी पारी में भारतीय टीम 278 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने 91 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान विराट कोहली ने 55 रन बनाकर ही आउट हो गए।

गेंदबाजी में इंग्लैंड की ओर से ओली रोबिन्सन ने दूसरी इनिंग में पांच विकेट झटके। भारत के पहली पारी में बनाए 78 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने 432 रन बनाए थे और पहली पारी के आधार पर 354 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की। वहीं इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है।

देखना दिलचस्प होगा कि अगले मैच में बाजी किस ओर पलटती है। चौथा टेस्ट मैच ओवल में 2 सितंबर से खेला जाएगा।

Chhattisgarh