Sep 10 2025 / 1:02 PM

सत्तावादी न्यूज की खबर का बड़ा असर, झाबुआ कलेक्टर ने लिया संज्ञान, बस की जांच में मिले बड़ी मात्रा में चांदी के गहने

झाबुआ से जिला ब्यूरो चीफ़ जावेद खान की रिपोर्ट, 8839471710

झाबुआ। सत्तावादी न्यूज़ की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। कुछ दिन पहले ही झाबुआ पोस्ट की टीम ने रात में पिटोल बॉर्डर पर जाकर वाहन चेकिंग की पड़ताल की थी। और बताया था कि वाहन चैकिंग के नाम पर किस तरह लापरवाही जा रही है। यहां चार पहिया वाहनों औऱ बसों की चेकिंग नही हो रही थी।

झाबुआ कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लेते हुवे तत्काल प्रभाव से टीम को बदला गया। अब नई टीम मुस्तेदी से गुजरात से आने वाली बस औऱ चार पहिया वाहनों और स्लीपर कोच बसों की जांच कर रही हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात ऐसी ख़बर आई है और सोमवार सुबह 4:00 बजे ऐसी ही एक बस की जांच के दौरान उसमें से बड़ी मात्रा में चांदी के गहने मिले हैं। जो रतलाम जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने चांदी के गहनों के बॉक्स को जप्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Chhattisgarh