नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच आज रायपुर के शहीद वीर नारायण इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। अब टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी।
इस मुकाबले में टीम के प्लेइंग11 में बदलाव किया गया है। जबकि ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग11 में भी बदलाव हुए हैं। बता दें कि पिछले मैच के हीरो रहे ग्लेन मैक्सवेल भी प्लेइंग11 के हिस्सा हैं।
टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से आगे है। ऐसे में टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे मैच में शानदार जीत हासिल की थी। ऐसे में वह भी इस मुकाबले को जीतकर वापसी करना चाहेगी।
टीम इंडिया की स्क्वाड में श्रेयस अय्यर की वापसी होगी। उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी भी दी जाएगी। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में अभी तक एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेल गया है। यह पहली बार है कि यहां टी20 मैच आयोजित किया जाएगा।
भारत की संभावित प्लेइंग11- यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, आवेश खान, प्रिसिध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग11- ट्रैविस हेड, एरोन हार्डी, मैट शॉर्ट, बेन ड्वारशुइस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), क्रिस ग्रीन, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा, केन रिचर्डसन।


