Oct 27 2025 / 9:59 PM

ऑस्ट्रेलिया 199 रन पर ऑलआउट, भारत को मिला 200 रनों का लक्ष्य

चेन्नई। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के छठे मुकाबले में आज भारतीय क्रिकेट टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इस फैसले को गलत साबित करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 199 रन पर ऑलआउट कर दिया।

भारत को यह मैच जीतने के लिए 300 गेंदों में सिर्फ 200 रन बनाने होंगे। हालांकि, पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं है। ऐसे में भारत को थोड़ा संभलकर खेलना होगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 46 रन स्टीव स्मिथ ने बनाए। वॉर्नर ने भी 41 रन की पारी खेली। अंत में स्टार्क ने 28 रन का योगदान दिया।

भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए। कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिले। सिराज, हार्दिक और अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।

Chhattisgarh