Oct 28 2025 / 7:57 PM

आतिशी बनीं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, पांच विधायक भी बने मंत्री

नई दिल्ली। आतिशी ने दिल्ली की 9वीं मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण किया है। LG हाउस में उन्होंने अपने नए कैबिनेट के साथ शपथ ली। 43 साल की आतिशी ​​​​​दिल्ली की सबसे युवा और तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं।

आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। शपथ लेने के बाद आतिशी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया है। इस दौरान अरविंद केजरीवाल के बगल में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना भी खड़े हुए थे।

आतिशी से पहले सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित दिल्ली की सीएम रह चुकी हैं। आतिशी कालकाजी सीट से आम आदमी पार्टी की विधायक हैं। 17 सितंबर को केजरीवाल के इस्तीफे के बाद नए सीएम के तौर पर आतिशी के नाम का ऐलान किया गया था।

आतिशी के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शामिल हुए। आतिशी के साथ-साथ उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत , इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत को मंत्री पद की शपथ दिलाई।

Chhattisgarh