Oct 30 2025 / 1:13 PM

भारत और पाकिस्तान के DGMO की बातचीत का बदला समय, अब शाम को होगी…

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच भले ही सीजफायर हो गया हो लेकिन ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कहा है कि अगर उधर से गोली चलेगी तो इधर से गोला चलेगा। इस बीच खबर आई है कि बीती रात जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हालात सामान्य रहे और गोलीबारी की कोई सूचना नहीं मिली। रविवार शाम को हुई तीनों सेनाओं की प्रेस ब्रीफिंग में भी कहा गया कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है। पहले टारगेट को हासिल कर लिया गया है और आगे की प्लानिंग के बारे में जल्द ही जानकारी दी जाएगी।

वहीं, सीजफायर पर दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) दोपहर 12 बजे होने वाली बातचीत का समय बदला गया है। अब यह शाम को हो सकती है। बातचीत के बाद दोपहर 2:30 बजे प्रेस ब्रीफिंग होनी थी, इसके समय में भी बदलाव हो सकता है।

भारतीय वायु सेना ने देशवासियों से अफवाहों से बचने की अपील की है। इसके साथ ही लोगों से कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर 7 मई से शुरु हुआ था और 10 मई तक पाकिस्तान की गोलीबारी और हमले में भारतीय सेना के 7 जवान (5 आर्म्ड फोर्सेस, 2 बीएसएफ) शहीद हुए हैं। जबकि 60 जवान घायल हैं और 27 आम लोगों की भी जान गई है। इसके साथ ही पीएम मोदी भी स्पष्ट कर चुके हैं कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि यह नया भारत है, जो आतंकवाद के खिलाफ सरहद के इस पार और उस पार दोनों तरफ प्रभावी कारवाई करेगा।

Chhattisgarh