Oct 27 2025 / 10:21 PM

विश्व कप 2023: रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रन से हराया

नई दिल्ली। धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर एक रोमांचक जीत दर्ज की। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने 389 रनों का टारगेट सेट किया था। जवाब में न्यूजीलैंड टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया और तेजी से लक्ष्य की ओर बढ़ी। लेकिन, आखिर में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मार ली और 5 रन से एक बेहतरीन जीत दर्ज की और 2 अंक हासिल कर लिए।

ऑस्ट्रेलिया के दिए गए 389 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने पूरा साहस दिखाया और आखिर तक मैच में बनी रही। पहले विकेट के लिए सलामी जोड़ी ने 61 रन की पार्टनरशिप की, लेकिन जोश हेजलवुड ने पार्टनरशिप को तोड़ा और पहले कॉन्वे को (28) आउट किया फिर विल यंग को 32 के स्कोर पर चलता कर दिया। डेरिल मिचेल और रचिन रविंद्र ने पार्टनरशिप बनाई और स्कोरबोर्ड को तेजी से आगे लेकर गए।

मिचेल 54 के स्कोर पर आउट हुए। वहीं रचिन ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी दूसरी सेंचुरी जड़ी। उन्होंने 89 गेंदों पर 116 रनों की शतकीय पारी खेली। टॉम लाथम 21, ग्लेन फिलिप 12, मिचेल सैंटनर 17, मैट हेनरी 9 रन पर आउट हुए। जिमी नीशम आखिर में 58 (39) रन पर रन आउट हुए। ट्रेंड बोल्ट 10 पर नाबाद लौटे। इस तरह न्यूजीलैंड ने 383/9 का स्कोर खड़ा किया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जंपा 3, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस 2-2 विकेट और एडम जंपा 1 विकेट लेने में कामयाब रहे। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। हालांकि, आखिर में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी और 5 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनिंग करने आए डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ने पहले विकेट के लिए 175 रनों की साझेदारी की। अपना वर्ल्ड कप डेब्यू मैच खेलने उतरे हेड ने ताबड़तोड़ अंदाज में चौके-छक्कों की बारिश करते हुए सिर्फ 67 गेंदों पर 109 रनों की शतकीय पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 162.69 का रहा और उन्होंने 10 चौके व 7 छक्के भी जड़े।

वहीं, डेविड वॉर्नर ने भी 65 गेंदों पर 81 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें 6 छक्के व 5 चौके बरसाए। इस तरह मजबूत शुरुआत मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया बड़े स्कोर की तरफ बढ़ने लगी। मिचेल मार्श 36, स्टीव स्मिथ 18, मार्नस लाबुशेन 18, ग्लेन मैक्सवेल 41, जोश इंगलिस 38, पैट कमिंस 37 और मिचेल स्टार्क 1 रन पर आउट हुए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया टीम 388 के स्कोर पर 49.2 ओवर में ऑलआउट हो गई।

Chhattisgarh