Oct 27 2025 / 10:02 PM

विश्व कप 2023: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 137 रन से हराया

धर्मशाला। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के सातवें मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 137 रन से हरा दिया है। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 364 रन बनाए हैं। जवाब में बांग्लादेश की टीम 48.2 ओवर में 227 रनों पर ही सिमट गई।

बांग्लादेश के लिए लिट्टन दास ने सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली। वहीं मुशफिकुर रहीम 51 और तौहीद हृदोय ने 39 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए रीस टॉप्ले ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। जबकि क्रिस वोक्स को 2 सफलता मिली। वहीं आदिल राशिद, लियाम लिविंगस्टोन सैम करन और मार्क वुड को एक-एक सफलता मिली।

इंग्लैंड के लिए डेविड मलान ने 107 गेंदों में 140 रनों की शतकीय पारी खेली। वहीं जो रूट 82 और जॉनी बेयरस्टो ने 52 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। वहीं शरीफुल इस्लाम ने 3 विकेट चटकाए। जबकि तस्कीन अहमद और शाकिब अल हसन को एक-एक सफलता मिली।

Chhattisgarh