नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से संजय सिंह के करीबियों को समन जारी होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि झूठे केस लगाकर पार्टियों को फंसाने की कोशिश हो रही है। ये हालात लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि शराब घोटाला फर्जी है। एक पैसे का लेनदेन नहीं हुआ। इनके पास एक भी सबूत नहीं है। थोड़े दिन में शराब घोटाला बंद हो जाएगा। फिर एक और ले आएंगे। तंग और टॉर्जर करके जबरदस्ती बयान लिए हैं। इन लोगों की नीयत खराब है। दिल्ली में इतने काम हो रहे हैं। केजरीवाल ने 1000 स्कूल बनाए, आप 2000 स्कूल बनाओ। इसमें बड़प्पन है। आप खुद काम नहीं करते हैं। 24 घंटे एजेंसी भेज रहे हैं। किसी की पार्टी तोड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पूरे देश के अंदर हम लोग देख रहे हैं कि किस तरह से विपक्ष के नेताओं के खिलाफ फर्जी केस लगाकर उन्हें निष्क्रिय करने की कोशिश की जा रही है, डराने की कोशिश की जा रही है। ये लोग विपक्ष के नेताओं को तोड़कर भाजपा अपनी पार्टी में शामिल कर रही है। यह जनतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। केवल नेताओं को टार्गेट नहीं किया जा रहा है।
सीएम ने कहा कि देशभर में बिजनेसमैन को भी टार्गेट किया जा रहा है। पिछले 5-6 साल में लगभग 12-13 लाख हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल, यानि बहुत अमीर लोग जो देश में निवेश करते थे, बिजनेस चलाते थे, लोगों को रोजगार देते थे वो देश छोड़कर चले गए, अपना बिजनेस बंद कर दिया।
उनके पीछे भी ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग छोड़ रखा है। इन लोगों ने पूरे देश में डर का माहौल बना रखा है। हम चाहते हैं कि आप चीन से प्रतिस्पर्धा करें, वहां घर-घर में इंडस्ट्री चल रही है, यहां तो आप बिजनेस चलने ही नहीं देते हैं। डर का माहौल खत्म होना चाहिए, तभी तो देश आगे बढ़ेगा।


