Oct 27 2025 / 7:59 PM

IND vs PAK: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

नई दिल्ली। एशिया कप के सुपर 4 में आज भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हो रहा है। भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में होगी। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीत लिया है। कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

सुपर-4 राउंड के अब तक 2 मुकाबलों की बात करें, तो इसमें पाकिस्तान और श्रीलंका को जीत मिली है। बांग्लादेश ने दोनों मैच गंवाए हैं। पाकिस्तान की टीम यदि आज कोलंबो में होने वाले मुकाबले को जीतने में सफल रही, तो उसका फाइनल का टिकट लगभग पक्का हो जाएगा। हालांकि मैच के लिए रिजर्व-डे भी रखा गया है।

भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।

Chhattisgarh