Oct 28 2025 / 12:09 PM

यूपी: शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पुल से नीचे गिरी, 23 लोगों की मौत, कई घायल

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के शाहाजहांपुर में एक ट्रैक्टर ट्रॉली पुल की रेलिंग को तोड़कर नीचे गिर गई। जिससे बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे का शिकार होकर महिला, बच्चों सहित लगभग 23 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ गई। इसके साथ कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है। सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, ये हादसा तिलहर थाना इलाके में हुआ है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया है कि हादसे के तुरंत बाद लोगों को बचाने की कोशिश शुरू कर दी गई थी, लेकिन डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों की निकालने के दौरान ही मौत हो गई थी। इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है और उन्होंने पीड़ितों के लिए सहायता राशि की घषणा की है।

स्थानीय पुलिस ने बताया कि ये हादसा तिलहर थाना इलाके के बिरसिंगपुर गांव के पास हुआ। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद प्रशासनिक अफसर भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि दो ट्रैक्टर-ट्रॉली आपस में आगे निकलने की होड़ कर रही थी और दोनों ही नदी में समा गई। इस हादसे के पीड़ित लोग अजमतपुर गांव में हो रही भागवत कथा के लिए जा रहे थे और जल लेने के बाद दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली में आगे निकलने की होड़ लग गई थी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहजहांपुर हादसे पर गहरा दुःख जताया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन के अधिकारियों, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख एवं गंभीर घायलों को 50 हज़ार की आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान करने के निर्देश दिये हैं।

Chhattisgarh