Oct 27 2025 / 12:28 PM

IND Vs NZ: दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड की टीम 108 रनों पर ढेर, शमी ने झटके 3 विकेट

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में आज न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा वनडे खेल रही है। इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी का फैसला किया है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 109 रन का लक्ष्य रखा है।

न्यूजीलैंड की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन के स्कोर पर सिमट गई है। कुलदीप यादव ने ब्लेयर टिकनर के एलबीडब्ल्यू आउट कर न्यूजीलैंड की पारी समेट दी। टिकनर ने दो रन बनाए। दूसरे छोर पर हेनरी भी दो रन बनाकर नाबाद रहे। अब भारत के सामने यह सीरीज जीतने के लिए 109 रन का आसान लक्ष्य है।

भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तीन, हार्दिक पंड्या और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट झटके। शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को भी 1-1 विकेट मिला।

दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया है। जहां एक तरफ भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में मैदान में उतरी हुई है, तो वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड टॉम लैथम की अगुवाई में मैदान में उतरी हुई है। अभी भारत ने सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना रखी है।

Chhattisgarh