Oct 27 2025 / 1:58 AM

IND vs ENG: भारत ने जीता पहला वनडे, इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया

नई दिल्ली। लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत हासिल की। रोहित शर्मा की अगुआई में भारत ने लंदन के दी ओवल में इंग्लैंड को चारों खाने चित कर दिया और 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी 1-0 की बढ़त बना ली।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन और मोहम्मद शमी की बेहतरीन गेंदबाजी से भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे में मंगलवार को 25.2 ओवर में 110 रन पर ढेर कर दिया। भारत ने सिर्फ 18.4 ओवर में बिना विकेट खोए 114 रन बनाकर ये मैच अपने नाम किया। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 58 गेंदों में 76 रन और शिखर धवन ने 54 गेंदों में 31 रन बनाए।

इंग्लिश टीम की ओर से कप्तान जोस बटलर (30) और डेविड विली (21) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट चटकाए। वहीं, मोहम्मद शमी ने तीन विकेट झटके, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लिया।

Chhattisgarh