Oct 26 2025 / 10:39 PM

IND vs SL: भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का आज दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। सीरीज का पहला मैच जीतकर टीम इंडिया ने बढ़त बनाई हुई है, लेकिन आज का मैच काफी खास होने जा रहा है।

टीम इंडिया की कोशिश होगी कि आज का मैच जीतकर एक और सीरीज कब्जे में की जाए, वहीं श्रीलंकाई टीम चाहेगी कि आज का मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर लाया जाए और सीरीज का फैसला आखिरी मैच में हो। आज का मैच धर्मशाला में खेला जाएगा और इसके रोचक होने की पूरी उम्मीद है।

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, रवींद्र जाडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युज़वेंद्र चहल।

श्रीलंका- पथुम निसंका, कमिल मिशारा, चरिथ असलंका, दनुष्का गुनतिलका, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दसून शनका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुश्मांता चमीरा, बुनुरा फर्नांडो, प्रवीण जयाविक्रमा, लहिरु कुमारा।

Chhattisgarh