नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में आज भारत और नामीबिया के बीच टक्कर है। भारत वर्ल्ड कप से बाहर हो चुका है लेकिन निर्धारित मैच के अनुसार आज भारत और नामीबिया के बीच मुकाबला होने वाला है। विराट कोहली आज टी20 कप्तान के रूप में अपना आखिरी मुकाबला खेल रहे हैं।
यह टी20 प्रारूप में उनका बतौर भारतीय कप्तान 50वां मैच भी है। यह मुकाबला महज औपचारिकता भर रह गया है क्योंकि दोनों ही टीमें सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। नामीबिया की कप्तानी गरहार्ड इरासमस कर रहे हैं।
विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है। वरुण चक्रवर्ती की जगह कोहली ने राहुल चाहर को जगह दी है। वहीं नामीबिया ने भी एक बदलाव किया है।
टीम इंडिया-
केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (सी), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
नामीबिया –
स्टीफ़न बार्ड, माइकल वैन लिंगेन, क्रेग विलियम्स, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), ज़ेन ग्रीन (Wk), डेविड विसे, जान फ़्रीलिंक, जे जे स्मिट, जान निकोल लॉफ़्टी-ईटन, रूबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड शोल्ट्ज़।


