नई दिल्ली। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 11वें मुकाबले में नामिबीया ने आयरलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी। इसी जीत के साथ इस टीम ने सुपर 12 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। नामिबीया के लिए यह एतिहासिक क्षण है क्योंकि पहली बार यह टीम वर्ल्ड कप खेलेगी। नामीबिया ने इस जीत के साथ भारत के ग्रुप में अपनी जगह पक्की की है।
नामिबीया की भिंडत सुपर 12 में भारत के अलावा पाकिस्तान, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड से होगी। बात मुकाबले की करें तो आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नामिबीया को 126 रनों का लक्ष्य दिया था। नामिबीया ने इसे कप्तान गेरहार्ड इरास्मस के अर्धशतक और डेविड विसे के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर 9 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया।


