Oct 26 2025 / 7:05 PM

IPL 2021: चेन्नई ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

नई दिल्ली। आईपीएल के दूसरे चरण के तहत चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच 35वां मैच खेला जा रहा है। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। शारजाह के मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हो रही है। चेन्नई यह मैच जीतकर पॉइंट टेबल में शीर्ष पर पहुंचना चाहती है, वहीं बेंगलुरु यह मैच जीतकर आईपीएल के दूसरे सेशन में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहती है।

यह आईपीएल का ऐसा मैच है, जिसमें भारत टीम के कप्तान और मेंटर आमने-सामने होंगे। दुबई में आईपीएल का दूसरा सेशन शुरू हुआ, जिसमें चेन्नई ने मुंबई के खिलाफ अपना पहला मैच जीता जबकि बेंगलुरु, केकेआर के खिलाफ अपना पहला मुकाबला हार गई। एक तरह चेन्नई जीत के बाद आत्मविश्वास से लबरेज है जबकि बेंगलुरु की हालत घायल शेर जैसी है।

चेन्नई सुपर किंग्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है, वहीं रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने अपनी टीम में दो बड़े बदलाव किए हैं। कोहली ने अपनी प्लेइंग इलेवन में टिम डेविड के साथ नवदीप सैनी को मौका दिया है।

चेन्नई सुपर किंग्स-
रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी (w/c), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेज़लवुड।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
विराट कोहली (सी), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, टिम डेविड, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल।

Chhattisgarh