Oct 26 2025 / 7:05 PM

IPL 2021: कोलकाता ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

नई दिल्ली। आईपीएल के दूसरे चरण के तहत कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच 34वां मैच खेला जा रहा है। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होने जा रहे इस मुकाबले के जरिए मौजूदा चैंपियन मुंबई जीत की राह पर लौटना चाहेगी। उसे अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से हार झेलनी पड़ी थी।

मुंबई के लिए रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या केकेआर के खिलाफ मुकाबले में वापसी करेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए पहले मुकाबले में इन दोनों खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। रोहित शर्मा के आने से अनमोलप्रीत को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा, वहीं हार्दिक किस खिलाड़ी की जगह प्लेइंग इलेवन में आते हैं ये देखने वाली बात होगी।

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जबरदस्त अंदाज में हराने वाली कोलकाता जीत के सिलिसिले को बरकरार रखना चाहेगी, लेकिन ये इतना आसान नहीं है, क्योंकि मुंबई के खिलाफ उसका रिकॉर्ड एकदम फिसड्डी है।

Chhattisgarh