Oct 27 2025 / 3:59 AM

जम्मू-कश्मीर पर सर्वदलीय बैठक से पहले पीएम मोदी ने की अमित शाह और राजनाथ सिंह से मुलाकात

नई दिल्ली। 24 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जम्मू-कश्मीर के प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक निर्धारित है, उस बैठक में क्या चर्चा होगी, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन उस बैठक से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में अपने आधिकारिक आवास पर अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की।

सूत्रों की मानें तो मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा के लिए ये बैठक की गई है। पीएम मोदी ने इस महीने की शुरुआत में अलग-अलग मंत्रालयों के अब तक किए गए कार्यों का जायजा लेने के लिए अलग-अलग समूहों में केंद्रीय मंत्रियों के साथ लगभग पांच बैठकें की थीं।

सूत्रों ने बताया कि शाह और राजनाथ सिंह के अलावा केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल भी आज की इस बैठक में शामिल रहे। बैठक से जुड़ी विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिली है और न ही अभी तक बैठक का उद्देश्य सामने आ पाया है, लेकिन राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि यह संभावित कैबिनेट विस्तार और फेरबदल से पहले की कवायद हो सकती है।

ये भी कयास लगाए जा आ रहे हैं कि इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है। वहीं, राजधानी दिल्ली में 24 जून को पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक के लिए जम्मू-कश्मीर के 14 नेताओं को आमंत्रित किया गया है। इस बैठक को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

दरअसल, ये बैठक केंद्र सरकार की तरफ से अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को निरस्त करने और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजन करने की घोषणा के बाद से इस तरह की पहली कवायद होगी। इसलिए इस बैठक को वहां पहली बार विधानसभा चुनाव कराने की रूपरेखा तय करने से जोड़कर देखा जा रहा है। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य केंद्रीय नेताओं के भी भाग लेने की संभावना है।

Chhattisgarh