Oct 29 2025 / 7:27 AM

24 घंटे में कोरोना के 60,753 नए केस, 1,647 लोगों की मौत

नई दिल्‍ली। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के 60,753 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,98,23,546 हो गई है। इसके साथ ही 1,647 नई मौतों के बाद कुल मरने वालों की संख्या 3,85,137 हो गई है।

97,743 नए डिस्चार्ज के बाद कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2,86,78,390 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,60,019 है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 74 दिनों बाद सबसे कम हैं। जिससे रिकवरी रेट बढ़कर 96.16% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.98% है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 33,00,085 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 27,23,88,783 हुआ।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,02,009 सैंपल टेस्ट किए गए, (शुक्रवार यानी 18 जून तक) कल तक कुल 38,92,07,637 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Chhattisgarh