Oct 27 2025 / 9:18 PM

पाकिस्तान की संसद में हंगामा, सरकार और विपक्ष में जमकर गाली-गलौच और हाथापाई

इस्लामाबाद। पाकिस्तान से मंगलवार को संसद का एक वीडियो सामने आया है जिसने समूचे पाकिस्तान को शर्मसार कर दिया है। बता दें कि वायरल हो रहे इस वीडियो में पाक संसद में अफरा-तफरी का माहौल है। सांसदों दो खेमें में बंटकर गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि, लोग एक दूसरे पर कागज के बंडल फेंक रहे हैं। पूरा माहौल अराजकता का दिखाई दे रहा है।

बता दें कि इसका वीडियो वायरल होने पर लोग पाकिस्तान की हालत पर तरस खा रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यह वीडियो उस समय का है, जब पाकिस्तानी की संसद में इमरान सरकार बजट पेश कर रही थी।

बता दें कि पाकिस्तान की संसद के भीतर एक विषय पर बहस के बाद पाकिस्तान नेशनल असेंबली के सदस्य अली नवाज अवान ने दूसरे सांसदों को एक के बाद एक गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर दिया। हालांकि पाकिस्तान की संसद में अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल का यह कोई पहला मामला नहीं है लेकिन मामला गालियों के बाद खत्म हो जाता तो ठीक था।

गालियां देते हुए नवाज अवान ने ‘प्रश्न और उत्तर’ की एक कॉपी विपक्ष के एक नेता पर फेंक दी जो कुछ मिनटों के बाद उनके चेहरे पर वापस आ गई। संसद के अन्य सदस्य ये झगड़ा और गाली-गलौच देख रहे थे। इससे पहले भी पाकिस्तान की संसद में सांसदों को असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करते देखा गया है।

पिछले हफ्ते की शुरुआत में गधों की आबादी में तेजी से बढ़ोत्तरी के बाद विपक्षी नेताओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। वित्त मंत्री शौकत तारिन ने 2021-22 का बजट पेश करते ही इमरान खान की सरकार के विरोध में हाथों में तख्तियां लिए पाकिस्तानी विपक्ष इकट्ठा हो गया। विपक्ष ने नारे लगाए- ‘डंकी राजा की सरकार नहीं चलेगी, नहीं चलेगी।’

Chhattisgarh